राष्ट्रीयलाइफस्टाइल

Mothers Day 2022: जिसने की इस दिन की शुरुआत… उसने ही की खत्म करने की कोशिश, जानें क्या थी वो वजह

साल का हर दिन मां का होता है, मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे अहम और अनमोल होता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता इसलिए उसने मां को बनाया। किसी के लिए भी लाइफ में मां की अहमियत को शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल होता है। अब आप सोच रहे होंगे की फिर ऐसा क्या है कि मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं-

मई के दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?

मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की अमेरिकी महिला ने की थी। अपनी मां को प्यार करने वाली एना ने मां की मौत के बाद शादी न करने का निर्णय लिया और उन्होंने मां की याद व सम्मान में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। उन दिनों यूरोप में इस खास दिन को मदरिंग संडे कहा जाता था। बाद में 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन प्रेजिडेंट वुड्रो विल्सन ने औपचारिक रूप से मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। अमेरिका के राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एक कानून पास किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा।

मदर्स डे मनाने की वजह?

अपनी मां को खास महसूस कराने, उनके मातृत्व और प्यार को सम्मानित करने के उद्देश्य से बच्चे मदर्स डे मनाते हैं। इस दिन लोग अपनी मां के साथ समय बिताते हैं। उनके लिए गिफ्ट या कुछ सरप्राइज प्लान करते हैं, इसके साथ ही उनके प्रति अपने प्यार और लगाव को जाहिर करते हैं।

क्यों एना मदर्स डे का विरोध करने लगीं?

दुनिया में जब पहली बार मदर्स डे मनाया गया तो एना जार्विस एक तरह से इसकी पोस्टर गर्ल थीं। उन्होंने उस दिन अपनी मां के पसंदीदा सफेद कार्नेशन फूल महिलाओं को बांटे, जिन्हें चलन में ही ले लिया गया। इन फूलों का व्यवसायीकरण इस कदर बढ़ा कि एक तरह से इनकी कालाबाजारी होने लगी। लोग ऊंचे से ऊंचे दामों पर इन्हें खरीदने की कोशिश करने लगे। यह देखकर एना भड़क गईं और उन्होंने इस दिन को खत्म करने की मुहिम शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने लालच के लिए बाजारीकरण करके इस दिन की अहमियत ही घटा दी। एना अपने आखिरी वक्त तक इस दिन को खत्म करने की मुहिम में लगी रहीं।

ये भी पढ़ें- Heat-Stroke : जानलेवा ना बन जाए गर्मी… जानें लू लगने के कारण और लक्षण; इन तरीकों से करें बचाव

संबंधित खबरें...

Back to top button