अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

कनाडा : भारतीय मूल के छात्र की हत्या करने वाले को 9 साल की जेल, लिबरल पार्टी का प्रमुख है इंडो-कनाडाई रेस्तरां का मालिक

टोरेंटो। कनाडा के एक कोर्ट ने भारतीय मूल के छात्र की हत्या मामले में आरोपी कनाडाई शख्स कैमरन जेम्स प्रॉस्पर को 9 साल की सजा सुनाई है। 2021 में नोवा स्कोशिया में भारतीय मूल के 23-वर्षीय छात्र प्रभजोत सिंह कटरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं कोर्ट के फैसले को लेकर प्रभजोत की बहन ने कहा कि, अगर किसी की जान गई है तो उसके लिए 9-साल की सज़ा बहुत कम है।

साल 2021 में हुई थी हत्या

जानकारी के मुताबिक, 5 सितंबर 2021 में कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में एक 23 वर्षीय भारतीय युवक प्रभजोत सिंह खत्री की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने युवक का शव उसके फ्लैट से बरामद किया था।

पुलिस ने बताया था कि, मृतक युवक टैक्सी कंपनी से जुड़ा था और रेस्टोरेंट में भी काम करता था। प्रभजोत सिंह 2017 में एक छात्र के रूप में कनाडा पहुंचे, नोवा स्कोटिया में अपनी बहन के घर के पास रहने से पहले वो ब्रैम्पटन, ओंटारियो में रहते थे। जानकारी के मुताबिक, आरोपी इंडो-कैनेडियन रेस्तरां मालिक लिबरल पार्टी का प्रमुख है।

क्यों की गई थी हत्या

शुरूआत में दूसरी डिग्री की हत्या का आरोप लगाया गया, बाद में हमलावर कैमरन जेम्स प्रॉस्पर (21 वर्षीय) को हत्या के अपराध के लिए दोषी ठहराया। न्यायाधीश ने स्वीकार किया कि हमला बिना किसी कारण से किया गया था, हालांकि प्रभजोत को मारने का स्पष्ट इरादा नहीं था। प्री-ट्रायल हिरासत में बिताए गए प्रोस्पर के समय को ध्यान में रखते हुए, न्यायाधीश ने उन्हें 910 दिनों की रिमांड क्रेडिट से सम्मानित किया, जिसके परिणामस्वरूप प्रभावी रूप से आरोपी को एक संघीय जेल में अब 6 साल से अधिक की सजा काटनी होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button