नए साल पर माता वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे के बीच ही आज तमिलनाडु में एक और हादसे की खबर है। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। जिसमें अभी तक तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर अपडेट : वैष्णो देवी में भगदड़ से 12 लोगों की मौत, 13 घायल; PM मोदी ने किया मुआवजे का एलान
कलेक्टर ने दी हादसे की सूचना
हादसे की जानकारी जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने दी है। पुलिस ने कहा कि शनिवार सुबह आरकेवीएम पटाखों की फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे कई विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम सात गोदाम और शेड गिर गए। यहां पटाखों और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का भारी भंडार था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट रसायनों का प्रबंधन करने के दौरान घर्षण के कारण हुआ, जिसके परिणामस्वरूप भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
घायलों को इलाज के लिए शिवकाशी के सरकारी अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ राजस्व और पुलिस अधिकारी यह पता लगाने के लिए फैक्ट्री पहुंचे हैं कि कहीं सुरक्षा नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जीा रहा है.
ये भी पढ़ें: नए साल पर पीएम मोदी का किसानों को तोहफा, अन्नदाताओं को समर्पित किया 2022 का पहला दिन