क्रिकेटताजा खबरराष्ट्रीय

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी का दावा-बॉलीवुड के बाद क्रिकेट मैच-फिक्सिंग से भी जुड़े तार

ऐप के प्रमोटर चंद्राकर और उप्पल क्रिकेट मैच फिक्सिंग में भी शामिल

नई दिल्ली। महादेव बेटिंग ऐप मामले में जैसे-जैसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। ये मामला कई गहरे राज खोल रहा है। अभी तक मामले में सिर्फ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का कनेक्शन सामने आया था। अब पता चला है कि इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल क्रिकेट मैच की फिक्सिंग में भी शामिल रहे हैं। ईडी की जांच में पाया गया कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल एक मैच फिक्सिंग सिंडिकेट का पार्ट थे। मैच फिक्सिंग के काम से दोनों ने हर दिन करोड़ों रुपए की कमाई की। इसके लिए एक सब्सिडियरी ऐप का इस्तेमाल किया गया। ईडी ने चंद्राकर और उप्पल पर कथित मैच फिक्सिंग में शामिल होने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। दोनों ने इस घोटाले को महादेव खिलाड़ी नाम की सब्सिडियरी ऐप के माध्यम से अंजाम दिया।

कोलकाता- मुंबई समेत कई शहरों में फैला है नेटवर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच खुलासा हुआ कि एक सिंडिकेट के माध्यम से क्रिकेट मैचों को मैन्युपुलेट किया गया। इसमें जो 32 लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें से 5 की पहचान सौरभ चंद्राकर के सहयोगी के रूप में हुई है। ये भी लोग क्रिकेट मैच को फिक्स करने के लिए पश्चिमी एशिया और देश के अलग-अलग हिस्सों से काम करते थे। इनमें यूरोप का लंदन भी शामिल है। साथ ही कोलकाता और मुंबई जैसे कई शहरों से भी ये नेटवर्क रन करता था। ये बिटकॉइन पेमेंट में पूरी डील करते थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button