ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश : बहराइच में ट्रक की टक्कर से सफाईकर्मी की मौत, ड्यूटी के लिए जाते समय हुआ हादसा

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जि़ले में रविवार को सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक की टक्कर से जरवल टाउन में तैनात एक सफाईकर्मी की मौके पर मौत हो गई। जरवलरोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बंभौरा निवासी राजू वाल्मीकि (50) निवासी जरवल नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे। रविवार सुबह वह ड्यूटी के लिए बस स्टैंड पैदल जा रहे थे। गोंडा-लखनऊ मार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के बस स्टॉप के पास ट्रक ने सफाईकर्मी को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक सुबह पप्पू सिंह मकान के पास चाय का ठेला लगाता है। वहां चाय पीकर जरवल टाउन ड्यूटी जा रहा था। सड़क पार करते समय गोंडा से लखनऊ की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से राजू की मौके पर मौत हो गई।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में व्यक्ति ने लकड़ी के पट्टे से वार कर पिता की हत्‍या की

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक पुत्र ने अपने पिता की लकड़ी के फट्टे से कथित रूप से हमला कर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि, रामराज (50) सहिजन खुर्द गांव में किराए के मकान में रहता था और जिला मुख्यालय लोढ़ी में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर में मजदूरी करता था। शनिवार देर शाम रामराज शराब के नशे में घर पहुंचा तो उसका अपने पुत्र संतोष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान संतोष ने उसके सिर पर लकड़ी के फट्टे से वार कर दिया और उसकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद आरोपी उसे घर के एक कमरे में बंद कर फरार हो गया। सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि, आरोपी दिमागी रूप से विक्षिप्त है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में ट्रक से टकराई टीएसआरटीसी बस

नेल्लोर। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में रविवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) की बस और एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस ड्राइवर विनोद की मौत हो गई, जबकि 7 यात्री घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए नेल्लोर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गुडलुरु मंडल के मोचेरला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कर्नाटक में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत

तुमकुरु। कर्नाटक के तुमकुरु जिले में तुरुवेकेरे में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को हुए हादसे के वक्त तिपतुर के रहने वाले तीनों लोग आदि चुंचनगिरि मठ से लौट रहे थे। इनमें से 21 वर्षीय अनिल कुमार और नरसिम्हा मूर्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि काव्या (19) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला कल

नई दिल्ली। बिलकिस बानो गैंगरेप केस में 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट 8 जनवरी को फैसला सुनाएगा। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुयन की पीठ ने 11 दिन सुनवाई करने के बाद पिछले साल 12 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। इन दोषियों को गुजरात सरकार ने एक कानून के तहत रिहा कर दिया था। इस पर बिलकिस बानो ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

2002 में हुए गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप की शिकार हुई थीं। इसी दौरान भीड़ ने उनके परिवार के 7 सदस्यों की हत्या कर दी थी। मामले में दोषी ठहराए गए 11 लोग पिछले साल 15 अगस्त को गोधरा उप-जेल से रिहा हुए थे। गुजरात सरकार ने अपनी क्षमा नीति के तहत इन दोषियों को रिहा करने की अनुमति दी थी। इसके बाद बिलकिस बानो ने 30 नवंबर 2022 को इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दायर की थी। अपनी याचिका में बिलकिस ने गुजरात सरकार पर अपने मामले के दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आरोप लगाया है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button