
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने शादी के 6 साल बाद अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पति प्रॉपर्टी का व्यवसाय है और इंदौर में काफी रसूख रखता है। वह अपनी पत्नी को दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहा था, परेशान होकर पत्नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
जानें पूरा मामला
एसीपी राजीव भदौरिया के अनुसार, मल्हारगंज थाना क्षेत्र के शांति नगर जैन कॉलोनी में रहने वाले फरियादी सपना ने अपने पति राजेश लाल के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। राजेश की शादी सपना से 6 वर्ष पहले हुई थी, दोनों की शादी परिवार के राजी-मर्जी से होने के बाद, कुछ दिनों पूर्व से आरोपी पति राजेश सपना को लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहा था। जहां आरोपी राजेश को कई बार ससुराल पक्ष ने समझाया, लेकिन राजेश नहीं माना।
जिसके बाद परेशान होकर सपना ने अपने ससुराल पक्ष, आरोपी पति, ननंद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट व मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी पति कई बार महिला को आत्महत्या करने की धमकी भी दे चुका है। वहीं, पुलिस अब आरोपी पति की तलाश कर रही है।
#इंदौर : #मल्हारगंज_थाना क्षेत्र में एक महिला ने शादी के 6 साल बाद अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट का मामला दर्ज किया।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #Dowry#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Kd8r5vUzwS
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 21, 2023