राष्ट्रीय

शहीदी दिवस : भगवंत मान सरकार आज जारी करेगी एंटी-करप्शन हेल्पलाइन नंबर, WhatsApp से दर्ज करा सकेंगे शिकायत

पंजाब की भगवंत मान सरकार आज एंटी-करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी। पंजाब के लोग अब WhatsApp के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। यह सीएम भगवंत मान का व्हाट्सएप नंबर होगा। वहीं मान शहीदी दिवस पर हुसैनीवाला और खटकड़कलां में होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में शामिल होंगे।

भ्रष्टाचार के खिलाफ AAP सख्त

भगवंत मान ने सरकार बनने के बाद पहला बड़ा ऐलान करते हुए राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का फैसला लिया था। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोई भी रिश्वत मांगे तो इनकार न करें बल्कि उसका कोई ऑडियो या वीडियो रिकार्ड करके तुरंत उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दें। मेरा कार्यालय मामले की जांच करेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- CM भगवंत मान का ऐलान : शहीदी दिवस पर पंजाब में अवकाश, विधानसभा में लगेगी शहीद-ए-आज़म की मूर्ति

पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा : मान

पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। सीएम मान ने कहा कि, वह किसी अधिकारी या कर्मचारी को धमकी नहीं दे रहे। वह ईमानदार अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ नहीं हैं। 99% लोग ईमानदार हैं जबकि 1% की वजह से सिस्टम बिगड़ता है। मैं ईमानदार ऑफिसर्स के साथ हमेशा खड़ा हूं। हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें- पंजाब के CM भगवंत मान ने किया विभागों का बंटवारा, जानें किसे कौनसा मंत्रालय मिला

खटकड़कलां में ली थी शपथ

भगवंत मान ने 16 मार्च को AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पंजाब के 28वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उन्होंने शपथ ग्रहण के लिए शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव होशियारपुर जिले के खटकड़कलां गांव को चुना था। भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम हैं, कार्यकाल के हिसाब से वे पंजाब के 25वें सीएम हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें – भगवंत मान की पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला, पंजाब में 25 हजार सरकारी नौकरियों को मंजूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button