
नई दिल्ली। राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान शुक्रवार (9 अगस्त) को सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हो गई। सभापति धनखड़ ने जब जया अमिताभ बच्चन कहा तो जया बच्चन भड़क गईं। उन्होंने कहा कि वह एक आर्टिस्ट हैं और बॉडी लैंग्वेज को अच्छे से समझती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे माफ करिएगा लेकिन आपकी टोन जो है, वह ठीक नहीं है। ये स्वीकार्य नहीं है।
आप सेलिब्रिटी क्यों ना हो, डेकोरम मेंटेन करना होगा – सभापति
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- जया जी आप अपनी सीट पर बैठे जाइए। आपने बहुत नाम कमाया है। आप जानती हैं कि एक एक्टर को डायरेक्टर कंट्रोल करता है। जो मैं हर रोज यहां देखता हूं, वह आपने नहीं देखा होगा। आप सेलिब्रिटी क्यों ना हो आपको डेकोरम मेंटेन करना होगा।
देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1821820895347830879
मैं किसी के इशारे पर काम नहीं करता – सभापति
सभापति जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आप एक सेलिब्रिटी हैं। सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं। मेरी टोन, मेरी लैंग्वेज और मेरे टेंपर की बात हो रही है। मैं किसी के इशारे पर काम नहीं करता हूं। इस दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा मच गया।
‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे लगाए
जया बच्चन की टिप्पणी पर सभापति जगदीप धनखड़ भड़क गए। राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ और विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे लगाए।
ये भी पढ़ें- Bhopal News : नगर निगम के रिटायर इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई