ताजा खबरराष्ट्रीय

NIA ने आतंकवाद से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 12 स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि 2022 में जम्मू में एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तलाशी ली जा रही है। केन्द्र शासित प्रदेश में 12 स्थानों पर तलाश जारी है। गौरतलब है कि यह मामला विभिन्न आतंकवादी संगठनों, उनकी उपशाखाओं तथा सहयोगी संगठनों के सदस्यों और ओवरग्राउंड (आतंकवादी संगठनों के मददगार) कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित है।

संबंधित खबरें...

Back to top button