क्रिकेटखेल

IND vs BAN ODI Series: कल से भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आगाज, जानें स्क्वॉड और मैच का टाइम

न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के दौर पर हैं। यहां भारत को तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर यानी को रविवार को मुकाबला मीरपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे जबकि बांग्‍लादेश की कमान लिटन दास संभालेंगे।

शमी की जगह उमरान मलिक की एंट्री

BCCI की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी। शमी फिलहाल एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वह तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उमरान मलिक को शमी की जगह चुना गया है।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख मैदान समय (IST)
पहला वनडे 4 दिसंबर शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका 11:30 AM
दूसरा वनडे 7 दिसंबर शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका 11:30 AM
तीसरा वनडे 10 दिसंबर जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 11:30 AM

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख मैदान समय (IST)
पहला टेस्ट 14-18 दिसंबर जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 09:00 AM
दूसरा टेस्ट 22-26 दिसंबर जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 09:00 AM

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN ODI Series : टीम इंडिया को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री

वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), अनामुल हक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, एबादत हुसैन, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शान्तो और नुरुल हसन सोहन।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button