ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Flypast : कल बोट क्लब पर सिर्फ पास धारकों को ही मिलेगी एंट्री, बोट क्लब और आसपास वाहनों की नो एंट्री, इन रास्तों ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

भोपाल। भारतीय वायु सेना द्वारा 30 सितंबर को बड़ी झील के ऊपर एयर शो का आयोजन होना है। इस शो के लिए पास जारी किए गए हैं। केवल पासधारी लोग ही बोट क्लब पहुंच सकेंगे। आयोजकों ने इनसे कार्यक्रम शुरू होने से ढाई घंटे पहले पहुंचने की अपील की है। इस दौरान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। वहीं बड़ी झील के ऊपर होने वाले एयर शो के लिए गुरुवार को फाइनल रिहर्सल की गई। जिसमें वायुसेना के फाइटर प्लेन्स ने अपना पराक्रम दिखाया।

इस प्रकार होगी एंट्री, पार्किंग व्यवस्था

  • नीले और हरे रंग के पासधारी विंड एंड वेव रेस्टोरेंट एमपीटी के सामने उतरेंगे और उनके वाहन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में पार्क होंगे। पीले पासधारी मीडिया सदस्य अपने वाहन होटल रंजीत लेक व्यू की पार्किंग में पार्क करेंगे।
  • कार्यक्रम में बुलाए जाने वाले 500 छात्र-छात्राओं को बोट क्लब पर उतारने के बाद बसें मानव संग्रहालय में पार्क होंगी। स्मार्ट सिटी रोड, बाणगंगा, मछलीघर तथा पॉलीटेक्निक की ओर से आने वाले अपने वाहन रवींद्र भवन परिसर में पार्क करेंगे।
  • वीआईपी रोड पर आने वाले दर्शक अपने वाहन सदर मंजिल, पुराना आरटीओ आॅफिस, कोहेफिजा चौराहे के ऊपर पार्क करेंगे और पैदल वीआईपी रोड पहुंचेंगे। पॉलीटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क से बोट क्लब की ओर वाहनों प्रवेश नहीं करेंगे।
  • आम जनता को कार्यक्रम देखने के लिए वीआईपी रोड पर रेतघाट से खानूगांव तक व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में पहुंचने वाले पासधारी अपने वाहनों को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने तथा टैगोर गर्ल्स हॉस्टल परिसर में पार्क कर सकेंगे।
  • किलोल पार्क से कमला पार्क और रेतघाट तक वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान लालघाटी से वीआईपी रोड, कलेक्ट्रेट से कोहेफिजा, जीएडी चौराहा से करबला, किलोल पार्क से वीआईपी रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

भारी और लोडिंग वाहन प्रतिबंधित

कार्यक्रम के दौरान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डिपो चौराहा, रंगमहल टाकीज, रोशनपुरा, बाणगंगा, मछली घर, केएन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क, सातवीं वाहिनी मुख्यालय, पालीटेक्निक चौराहा होकर वीआईपी रोड की तरफ समस्त प्रकार के भारी, लोडिंग और ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। आयोजकों ने पासधारी आगंतुकों से अनुरोध किया है कि वह कार्यक्रम शुरू होने से ढाई घंटे पहले पहुंचें।

जमकर गरजे फाइटर्स

भारत के राष्ट्रगान के साथ एयर शो की शुरुआत हुई। इसके बाद पैरा जंपर हेलिकॉप्टर से नीचे कूद और पैराशूट से आसमान में तिरंगा बनाया। वहीं एयर शो की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बड़ी झील के ऊपर फाइटर्स जमकर गरजे। साथ ही 800 फीट की ऊंचाई पर फाइटर जेट्स हवा में 360 डिग्री घूमकर तेजी से नीचे आए और फिर ऊपर की ओर उड़ान भरी। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने इन हैरत अंगेज नजारों का आनंद उठाया।

इन विमानों ने दिखाए कारनाम

रिहर्सल में मिराज, तेजस, जगुआर, सूर्य किरण, सुखोई एसयू-30, सारंग हेलिकॉप्टर, गजराज सहित अन्य लड़ाकू विमानों ने आसमान में विभिन्न फॉरमेशन में कलाबाजियां दिखाई। भारतीय वायुसेना का भारी भरकम विमान गजराज ने भी अपने करतब दिखाए। जिसे दर्शक रोमांचित हो उठे। ये लड़ाकू विमानों का शौर्य देखने के लिए लोग सुबह से बोट क्लब और वीआईपी रोड पर आने शुरू हो गए थे। दर्शकों ने विमानों के रोचक कारनामों को अपने कैमरे में कैद किया।

हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

प्रोग्राम की फुलड्रेस रिहर्सल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बड़े भोजताल के आसपास जमा हुई। हालांकि इसे देखने के लिए रोज हजारों की भीड़ रोज भोजताल के आस-पास जमा हो रही है। ऐसे में भोपाल के सभी स्कूली बच्चे और कॉलेज स्टूडेंट्स इन रोमांचक कारनामों को देखकर खुश नजर आए।

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बोले, सचमुच मजा आ गया

  • फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए परिवार के साथ वन विहार रोड पहुंची पांचवीं कक्षा की छात्रा तृषा सिंह ने कहा कि शो देखकर मजा आया। हेलिकॉप्टर्स और प्लेन्स से ज्यादा तिरंगे मुझे बहुत पसंद आया।
  • पापा के साथ कक्षा सातवीं के छात्र आदित्य राय ने होटल रंजीत के सामने से पूरी रिहर्सल देखी। उसने कहा- शनिवार को नहीं आ पाउंगा, इसलिए आज आया हूं।
  • बावड़िया कला निवासी पीयूष ने कहा कि मैंने फाइटर प्लेन देखे, आसमान में हार्ट बनते, अलग-अलग फॉर्मेशन देखा। यह सब बहुत रोमांचकारी था। विमानों का फॉर्मेशन शानदार लगा।
  • फुटपाथ पर पत्थर की बेंच पर बैठे 80 वर्षीय केवी उपाध्याय ने कहा कि वह परिवार के साथ शो देखने इंदौर से आए हैं। हम सुबह 6 बजे ही पहुंच गए। यह सब कुछ देखना काफी रोमांचकारी है।

ये भी पढ़ें- Flypast : एयर शो की फुल ड्रेस रिहर्सल, भोपाल के आसमान में गरजे फाइटर प्लेन्स, बड़े तालाब के ऊपर दिखाए हैरतअंगेज करतब

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button