
नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को चुनौती देते हुए चुनिंदा सर्किलों में अपने यूजर्स को अनलिमिटेड 4जी डेटा सुविधा देना शुरू कर दिया है। यह कदम भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी द्वारा 2025 के मार्च में 5जी की चरणबद्ध शुरूआत की तैयारी के तहत उठाया गया है। हालांकि, वीआई ने इस दौरान कोई नया प्लान लॉन्च नहीं किया है, बल्कि अपने मौजूदा प्लान्स को सुधारते हुए उनमें अनलिमिटेड 4जी डेटा जोड़ा है। इन प्लान्स में अब फेयर यूसेज पॉलिसी (एफयूपी) की सीमाएं लागू नहीं होतीं, जिससे ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलता है। हालांकि, जियो और एयरटेल के पास अभी भी बढ़त है, क्योंकि वे पहले से ही अनलिमिटेड 5जी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
कुछ राज्यों तक ही उपलब्ध सेवा
यह अनलिमिटेड 4जी डेटा रोलआउट एक प्रयोग है और फिलहाल यह मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के केवल कुछ सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया है। संभावना है वीआई भविष्य में इस सेवा का विस्तार करेगी, हालांकि कंपनी ने इस बारे में अब कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। जहां इस दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी की सेवा उपलब्ध है, वहां ग्राहक वीआई की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से 365 रुपए से शुरू होने वाले डेटा प्लान्स में से कोई चुन सकते हैं। इन अनलिमिटेड डेटा प्लान्स के अलावा, वीआई ने सुपरहीरो प्रीपेड पैक्स भी पेश किए हैं। इन पैक्स में रात 12 बजे से सुबह 12 बजे तक अनलिमिटेड 4जी डेटा, दिन के समय रोजाना 2जीबी डेटा, और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा दी गई है। फिलहाल, सुपरहीरो प्लान महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में उपलब्ध हैं।
कंपना ने 5जी सेवाओं को लेकर दी जानकारी
उल्लेखनीय है कि कंपनी के 5जी की शुरूआत को लेकर हाल ही में कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने जानकारी दी। नए साल के मौके पर ग्राहकों को ईमेल के जरिए भेजे संदेश में उन्होंने सुपरचार्ज्ड नेटवर्क एक्सपीरियंस का वादा करते हुए बताया 2025 में 5जी के लिए नए टैरिफ प्लान पेश किए जाएंगे। हालांकि, वीआई के 5जी रणनीति के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मूंदड़ा ने संकेत दिया था कि कंपनी जियो और एयरटेल से अलग होने के लिए कैप्ड या मीटर्ड 5जी प्लान पेश कर सकती है। कुल मिलाकर, वोडाफोन आइडिया ने 4जी डेटा प्लान्स को आकर्षक बनाकर ग्राहकों को अपने साथ लाने और अपनी बाजार स्थिति मजबूत करने की कोशिश की है। साथ ही, वोडाफोन आईडिया 5जी सेवाओं की शुरूआत के लिए नेटवर्क और रणनीति तैयार कर रही है।
ये भी पढ़ें- आईआरसीटीसी वेबसाइट एक बार फिर पड़ी ठप, तकनीकी गड़बड़ी की वजह से परेशानी में पड़े लाखों यात्री
One Comment