
भोपाल। राज्य प्रशासन द्वारा सोमवार को 6 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं। आदेश के अनुसार, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश श्रीवास्तव को खनिज विभाग के अपर सचिव से हटाकर स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। खनिज साधन विभाग के अपर सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव को स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव बनाया गया। रीवा के सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेडे को जबलपुर नगर निगम में कमिश्नर बनाया गया है।
मिशा सिंह को जबलपुर का अपर कलेक्टर बनाया
सोनिया मीणा को आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं और अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम में संचालक बनाया गया। उमरिया की अपर कलेक्टर मिशा सिंह को जबलपुर का अपर कलेक्टर बनाया गया है। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की उप सचिव अंजू पवन भदौरिया को रायसेन में जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। नरसिंहपुर के सीईओ जिला पंचायत सौरभ संजय सोनवणे को रीवा का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।