इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : जनसुनवाई में पहुंचीं महिलाओं ने अधिकारियों से लगाई गुहार; कहा- आंधी तूफान में घर के पतरे उड़ रहे हैं साहब, पक्के मकान दे दो

हेमंत नागले, इंदौर। कुछ वर्षों पहले इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सामने हुकुमचंद मिल की जमीन पर बने हुए अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए नगर निगम द्वारा जमीन खाली कराने के लिए सभी रहवासियों को दूसरी जगह अस्थाई मकान बनाकर शिफ्ट कर दिया गया था। अस्थाई मकानों में रहते हुए लगातार दिक्कतों का सामना कर रहे रहवासी मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई कि कई वर्ष हो गए हैं अब उन्हें प्रधानमंत्री आवास वाले मकानों को दिलवाया जाए। क्योंकि, लगातार बदलते मौसम के चलते उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आंधी-तूफान में उड़ गए कच्चे मकान

मंगलवार को जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंचीं, जहां पर उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें मकान  दिलवाए जाए। कुछ दिनों पहले जो आंधी-तूफान इंदौर शहर में आया था, उसमें उनके बने हुए कच्चे मकान जो कि लोहे के पतरे द्वारा नगर निगम ने बनाकर उन्हें दिए थे वह आंधी-तूफान में उड़ गए। जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई।

अस्थाई बने हुए इन मकानों में पानी, बिजली और कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर निगम द्वारा उन्हें अस्थाई मकानों में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन सुविधा के नाम पर वहां कुछ नहीं दिया गया। जहां एक ओर सरकार द्वारा 2 लाख में गरीब और निचले तबके के लोगों के लिए योजना के अंतर्गत शहर में कई जगह मकान हैं, वह उन्हें दिए जाएं।

अपर कलेक्टर ने क्या कहा ?

अपर कलेक्टर राजेश राठौर का कहना था कि जनसुनवाई में पहुंचे सभी महिलाओं की समस्या सुन ली गई हैं। वहीं, नगर निगम के अधिकारियों से इस संबंध में बात की जा रही है। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास के 12 लाख के मकानों को गरीब तबके के लोगों को 6 लाख में दिया जा रहा है, लेकिन जनसुनवाई में पहुंचे लोग के पास इतने भी रुपए नहीं हैं। इस कारण से वह अब निगम से चर्चा कर प्रधानमंत्री आवास द्वारा बनाए गए 2 लाख  वाले मकानों की बात कर रहे हैं और यदि वह उपलब्ध हुए तो जल्द रहवासियों को दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- ‘पॉवर ऑफ IAS’ : जनसुनवाई में मिली मदद, दिव्यांग महिला इंदौर कलेक्टर से हुई इम्प्रेस, कहा- उन्हें देखकर जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगी

संबंधित खबरें...

Back to top button