जबलपुरमध्य प्रदेश

पेट्रोल पंप पर प्रशासन ने की छापेमारी कार्रवाई, 3 टैंकर केरोसिन जब्त, पंप संचालक सहित 3 पर एफआईआर दर्ज

कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी सुनील कुमार जैन ने संयुक्त टीम के साथ पहरुआ स्थित पेट्रोल पंप सहित अन्य स्थानों पर शनिवार देर रात छापामार कार्रवाई की थी। जहां पर टीम को काफी मात्रा में केरोसिन, डीजल और एक नंबर की दो बसें मिली थी। पुलिस ने 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: स्टाइलिश नंबर प्लेट पड़ेगी भारी: इंदौर में डीसीपी ने थाना प्रभारियों को लिखा कार्रवाई के लिए पत्र

जांच मिला हजारों लीटर नीला केरोसिन

बता दें कि नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल ने पुलिस को पत्र सौंपा। जिसमें बताया कि कृषि उपज मंडी के पास स्थित विजय प्रकाश मिश्रा पेट्रोल पंप के बगल में स्थित बाउंड्री से घिरे परिसर में राजस्व, खाद्य और पुलिस टीम ने जांच की। जांच के दौरान 3 टैंकरों में 19 हजार 650 लीटर नीला केरोसिन मिला। मौके पर मिले कर्मचारी दिनेश तिवारी और अंजनी परौहा ने बताया कि बृजेन्द्र मिश्रा उर्फ राजा भैया के कहने पर नीले केरोसिन का उपयोग डीजल में मिलावट के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़ें: EOW का रीवा में टाइम कीपर के घर पर छापा, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत

पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया

पटेल ने पत्र में कहा है कि केरोसिन की कालाबाजारी करते हुए मिलावटी डीजल बनाकर शासन की साथ धोखाधड़ी की जा रही है। बृजेन्द्र मिश्रा, दिनेश तिवारी और अंजनी परौहा द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन किया गया। साथ ही पुलिस ने 3 टैंकर और 19650 हजार लीटर केरोसिन सहित अन्य सामग्री जब्त की है। इनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

ये भी पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जनता के लिए खुलेगा स्मारक, अंग्रेजों ने नेताजी को दो बार किया था कैद, बैरक में आज भी हैं उनकी यादें

संबंधित खबरें...

Back to top button