
राजस्थान और केरल के बाद महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) कम कर दिया है। रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में पेट्रोल पर 2 रुपए 8 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान किया है।
ये होगी नई कीमतें
महाराष्ट्र सरकार के वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) घटाने के फैसले के लागू होने के बाद मुंबई में पेट्रोल 109 रुपए 27 पैसे प्रति लीटर मिलेगा। वहीं डीजल 95 रुपए 84 पैसे प्रति लीटर मिलेगा।
इन दो राज्यों ने घटाया VAT
केंद्र के फैसले के बाद केरल की पिनराई विजयन सरकार ने केंद्र की ओर से ईंधन की कीमतों में कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 2.41 रुपए और 1.36 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। केरल में अब पेट्रोल 11.91 रुपये और डीजल 8.36 रुपए सस्ता हो गया है। केंद्र के बाद केरल पहला राज्य है जिसने पेट्रोल-डीजल पर आम जनता को राहत दी है।
इसके अलावा राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई है। राजस्थान में पेट्रोल पर 2.48 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपए प्रति लीटर वैट कम किया गया है। इससे प्रदेश में पेट्रोल 10.48 रुपए एवं डीजल 7.16 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
राज्य को राजस्व में होगा घाटा
महाराष्ट्र सरकार को वैट में कमी के बाद पेट्रोल पर हर महीने करीब 80 करोड़ रुपए और डीजल पर 125 करोड़ रुपए का नुकसान होने की उम्मीद है। इस हिसाब से सरकार को सालाना करीब 2500 करोड़ रुपए का राजस्व घाटा होगा।
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
ये भी पढ़ें- राहत : पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता हुआ, केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई