इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में चोर गैंग सक्रिय : नगर निगम कर्मचारी के साथ की लूट, शादी में आए लिफाफा से भरा बैग उठा ले गए चोर

इंदौर। शहर में एक बार चोरी करने वाली गैंग सक्रिय हो गई है। थाना एमजी रोड स्थित एक नगर निगम महिला कर्मचारी के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। नगर निगम कर्मचारी महिला ने तत्काल थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। महिला की मानें तो थाने से कुछ ही दूरी पर आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस अब मोबाइल लूटने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस ने आवेदन लेकर किया रफा-दफा

एमजी रोड थाने पर नगर निगम रिमूवल कर्मचारी की महिला किरण प्रजापति ने मीडिया को बताया कि वह बुधवार दोपहर को थाने के समीप ही अपने सहकर्मी के साथ खाना खा रही थी। तभी एक युवक आया और पानी पीने की बात कहते हुए, महिला कर्मचारी के पास गया और उसका मोबाइल लेकर भाग गया।

घटना के समय नगर निगम कर्मचारी भी साथ में थे, लेकिन आरोपी को वह नहीं पकड़ पाए। वहीं महिला तुरंत एमजी रोड थाने पहुंची और आरोपियों द्वारा मोबाइल लूट की घटना की शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना का आवेदन लेकर महिला को रफा-दफा कर दिया है। पुलिस की मानें तो मोबाइल छीनकर भागे आरोपी की फुटेज के आधार पर तलाशी की जा रही है।

शादी में आए लिफाफा से भरा बैग लेकर फरार हुआ चोर

इंदौर। लंबे समय से शादी समारोह में चोर सक्रिय है, जिसमें नन्हें व कम उम्र के बच्चों को शादी समारोह में चोरी के लिए भेजा जाता है। वहीं यह चोर इतने शातिर होते हैं कि स्टेज के समीप जिस बैग में रुपए व कीमती सामान रहता है, उसे चोरी करके फरार हो जाते हैं। ताजा मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र का है।

यहां पर राजा बाग कॉलोनी में रहने वाले कमलेश वैष्णव के यहां गार्डन पर चोरों ने धावा बोला और लिफाफे से भरा बैग लेकर फारार हो गए। जब शादी समारोह संपन्न होने के बाद परिवार द्वारा बैग ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद गार्डन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने एक अज्ञात चोर ले जाते हुए दिखाई दिया। शादी समारोह बालकृष्ण गार्डन में था। यहां पर कमलेश वैष्णव के बेटी की शादी थी। पुलिस अब मामले में आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

कनाड़िया थाना क्षेत्र में हो चुकी है कई वारदातें

इंदौर में कुछ माह से कनाड़िया थाना क्षेत्र और बायपास के इलाकों में शादी समारोह के दौरान बच्चा गैंग सक्रिय है। ये गैंग शादी समारोह में लिफाफा से भरे बैग व कीमती सामानों पर हाथ साफ करते हैं। बायपास इलाका होने के कारण वह तुरंत शहर से बाहर रफूचक्कर हो जाते हैं। पुलिस कई बार इन आरोपियों पकड़ चुकी है। लेकिन, कम उम्र होने के कारण पुलिस उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेजती है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : विवादों के घेरे में चोइथराम मंडी; व्यापारियों, हम्मालों और किसानों की कमेटी गठित

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button