मध्य प्रदेश

देवास जिला अस्पताल से तीन दिन की बच्ची चोरी, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

मध्यप्रदेश के देवास जिला अस्पताल से तीन दिन की बच्ची चोरी होने का मामला सामने आया है। बता दें कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को बच्ची वार्ड से चोरी हो गई। घटना के बाद परिजन ने अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर दिया। एसपी से लेकर एसडीएम जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।

अब तक नहीं मिला कोई सुराग

जानकारी के मुताबिक, शाजापुर निवासी विशाल वर्मा की पत्नी टीना वर्मा ने जिला अस्पताल में तीन दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था। जिसके बाद गुरुवार देर रात करीब 3 बजे बच्ची चोरी हो गई। परिजन ने आसपास ढूंढा, लेकिन बच्ची नहीं मिली। बता दें कि जिस वार्ड से बच्ची चोरी हुई है वहां सीसीटीवी भी नहीं लगे हैं। वहीं अब तक पुलिस के हाथ में कोई सुराग नहीं लगा है।

गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

गुस्साए परिजनों ने पहले जिला अस्पताल में हंगामा किया। इसके बाद एबी रोड पर कड़ी धूप में सड़क पर धरने पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। जानकारी मिलने पर एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। परिजनों ने मांग की है कि हमारी बच्ची को ढूंढकर लाओ, इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button