
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब परेशानी का सबब बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन प्रदेश से गुजरने के कारण प्रदेश में 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस सीधी में दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया है।
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर नर्मदापुरम एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है तथा जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।
इसके साथ ही सबलगढ़ में 7, सिवनी मालवा में 6, हरदा, दतिया में 4, डबरा, गोरमी, श्योपुरकलां, पोरसा, लहार, टिमरनी, डाही, रेहली में 3 सेमी. पानी गिरा है।
ये भी पढ़ें- MP में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान… CM शिवराज बोले- किसान भाई चिंता न करें, सरकार भरपाई करेगी
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में नर्मदापुरम, भोपाल, सतना एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस कारण हो रही है बारिश
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी पश्चिमी विक्षोभ, मानसून ट्रफ और चक्रवात के साथ 4 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है। जिसके कारण मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। 20 अक्टूबर तक बारिश और बादल छाने के आसार है।
#भोपाल में शुरू हुई बारिश.#Rain #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/LXGbMYFugl
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 10, 2022