
एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने इंडियन फैंस को खुश होने का एक मौका दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा कि वे अपने शो में प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली को गेस्ट के तौर पर बुलाना चाहते हैं। बेयर ने कहा है कि वे इन दोनों सेलिब्रिटी के संपर्क में हैं और जल्द ही इंडिया आकर शूट शुरू करेंगे। उनके शो में पहले ही रजनीकांत, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे इंडियन सेलिब्रिटी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा पीएस नरेंद्र मोदी भी बेयर के साथ उनके शो में नजर आ चुके हैं।