
न्यूयॉर्क (अमेरिका)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख अमेरिकी हस्तियों से मुलाकात की। इसमें टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बादटेस्ला सीईओ Elon Musk ने कहा कि किसी भी अन्य बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं। न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में एलन मस्क ने कहा कि कंपनी निकट भविष्य में भारत में निवेश करेगी, जो देश के लिए एक महत्वपूर्ण विकास होगा।
हम केवल देश में कानूनों का पालन कर सकते हैं : मस्क
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया ने जब ट्विटर के मालिक मस्क से कंपनी के पूर्व मालिक तथा सीईओ जैक डोर्सी के भारत सरकार के खिलाफ हाल ही में लगाए आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्विटर के पास स्थानीय सरकार की बात मानने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है अन्यथा वह बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा, हम केवल किसी भी देश में कानूनों का पालन कर सकते हैं। हम इससे अधिक और कुछ नहीं कर सकते।
मस्क, कहा- टेस्ला भारत में होगी
मस्क ने कहा कि अलग-अलग सरकारों के अलग-अलग नियम पे कानून हैं और कानून के तहत जो संभव होगा हम उसके अनुसार अभिव्यक्ति की आजादी प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे।’ यह पूछे जाने पर कि क्या टेस्ला (वाहन कंपनी) भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी, इस पर मस्क ने कहा कि वह अगले साल देश की यात्रा की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी।’ मस्क ने कहा, मैं प्रधानमंत्री का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में साथ काम करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मोदी का प्रशंसक हूं।”
पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर की तारीफ
टेस्ला सीईओ मस्क के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, आज आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा एलन मस्क। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। इस पर एलन मस्क ने जवाब दिया, आपसे एक बार फिर मिलना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है।
Great meeting you today @elonmusk! We had multifaceted conversations on issues ranging from energy to spirituality. https://t.co/r0mzwNbTyN pic.twitter.com/IVwOy5SlMV
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
प्रधानमंत्री तीन दिन के दौरे पर हैं
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर मोदी नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों सहित विभिन्न क्षेत्रों के 12 से अधिक विचारकों, उद्यमी, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात कर रहे हैं। मस्क के अलावा इस सूची में एस्ट्रोफिजिसिस्ट एवं लेखक नील डेग्रसे टायसन, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर, लेखक निकोलस नसीम तालेब और निवेशक रे डेलियो शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: PM मोदी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के लिए रवाना, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा; जो बाइडेन के साथ डिनर