
हेमंत नागले, इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा अपनी एक नाबालिग सहेली के अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वहीं युवती जो थाने पर एफआईआर दर्ज कराने आई थी, उसके द्वारा पीछा कर रहे आरोपी का वीडियो बनाया लिया गया।
युवती ने वह वीडियो पुलिस को दिया गया है। वीडियो में दोनों ही एक-दूसरे को नाम से पुकार रहे थे। प्रथम दृष्टया दोनों ही एक-दूसरे को पहचानते हैं। वहीं पुलिस को वीडियो मिलने के बाद अपहरण की कहानी सुनाई गई है।
युवती ने बनाया आरोपी का वीडियो
थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर इलाके में रहने वाली एक सिमरन नाम की युवती द्वारा अपनी नाबालिग सहेली के अपहरण की जानकारी थाने पर दी गई। जिस पर पुलिस द्वारा इलाके में जब खोजबीन की गई। सिमरन ने बताया कि जब रितिक नाम का युवक उनके पीछे गाड़ी से आ रहा था तो सिमरन ने चुपके से मोबाइल से एक वीडियो बना लिया था।
#इंदौर : युवक ने दिनदहाड़े किया #नाबालिग का अपहरण। सहेली ने #पुलिस को वीडियो देकर शिकायत की। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का मामला।#PeoplesUpdate #MPNews #Crime @MPPoliceDeptt #Kidnapping pic.twitter.com/jkh9aQVP6R
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 27, 2023
पुलिस ने जब वह वीडियो देखा तो रितिक नाबालिग युवती को नाम से पुकार रहा था, जहां पर स्पष्ट हो रहा था कि दोनों ही एक-दूसरे को पहचानते थे। दोनों की कहासुनी के बीच नाबालिग को रितिक अपने साथ ले गया है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Indore News : पिता ने बेटे पर चाकू से हमला कर किया घायल, लोन किस्त भरने को लेकर हुआ था विवाद