इंदौरमध्य प्रदेश

आज मंदसौर जाएंगे CM शिवराज, मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे; महिलाओं को मिलेगी रोजगार की चाबी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को भोपाल से हेलीकॉप्टर से मंदसौर पहुंचेंगे। यहां वे मेडिकल कॉलेज और राजपूत समाज की छात्रावास का भूमि पूजन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

महिलाओं को मिलेगी रोजगार की चाबी

सीएम शिवराज जिले की 35 महिलाओं को ई-रिक्शा की चाबी सौंपकर उन्हें आत्मनर्भर बनाएंगे। बता दें कि समाजसेवी संस्था गनेड़ीवाल ट्रस्ट के द्वारा नि:शुल्क रूप से 50 ई-रिक्शा देने का लक्ष्य तय किया है। शुरुआत में जिले की 35 महिलाओं का चयन किया गया है।

एक महीने से महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग

पिछले एक महीने से महिलाओं को ई-रिक्शा चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। अब सीएम शिवराज सिंह के हाथों इन महिलाओं को ई-रिक्शा प्रदान कर इन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जोड़ा जाएगा।

सीएम का आगमन कार्यक्रम

  • दोपहर 1:30 बजे मंदसौर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 1:40 बजे राजपूत समाज छात्रावास का भूमिपूजन करेंगे।
  • दोपहर 1:50 बजे मंदसौर बाईपास पर मंदसौर मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे।
  • 2:15 बजे पशुपतिनाथ मंदिर में सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कर 37 टन धातु से निर्मित महाघंटा का लोकार्पण करेंगे।
  • दोपहर 3:30 बजे मंदसौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें- UP के CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे दतिया, मां पीतांबरा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

संबंधित खबरें...

Back to top button