जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग पर बड़ा हादसा : कोयले से लदी 6 बोगी पटरी से उतरीं, कई यात्री ट्रेनों के रूट डायवर्ट

शहडोल। शहडोल जिले में कटनी-सिंगरौली रेल खंड में ब्यौहारी स्टेशन के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हादसे के बाद कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग के बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कई यात्री ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को रद्द करने की भी खबर भी सामने आ रही है। फिलहाल, राहत-बचाव का कार्य जारी है।

रेलवे अधिकारी जांच में जुटे

इस हादसे के बाद किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। डब्ल्यूसीआर रेल खंड अंतर्गत हादसे के बाद कटनी और जबलपुर से रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। ब्यौहारी पुलिस को रात में ही घटना की जानकारी लगी, जिसके बाद रेलवे के पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना कैसे हुआ इसकी जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी।

शहडोल की तीसरे लाइन में एंट्री के दौरान हादसा

मालगाड़ी कटनी से सिंगरौली कोयला लेकर जा रही थी। कटनी-सिंगरौली रेल खंड में ब्यौहारी स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई। कोयले से लदी मालगाड़ी के 6 बोगी पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि शहडोल की तीसरे लाइन में एंट्री के दौरान यह हादसा हुआ।

कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, तो कुछ हुईं रद्द

हादसे के बाद कटनी-सिंगरौली रेल खंड के बीच कुछ ट्रेन को रद्द करने की जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है।

  • जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन का रूट हुआ डायवर्ट।
  • अप डाउन की 8 ट्रेन के रद्द होने की खबर।
  • 2 वीकली ट्रेन के रद्द होने की खबर।
  • जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका गया।

ट्रैक से बोगियों और कोयले को हटाने का कार्य जारी

कटनी सिंगरौली रेल खंड को फिर से चालू करने के लिए पटरी से उतरी बोगियों को और कोयले को ट्रैक से हटाने का काम जारी है, जिससे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सके। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम तक सभी बोगियों को ट्रैक से हटाकर लाइन फिर से शुरू करने के लक्ष्य को लेकर काम तेजी से किया जा रहा है। राहत-बचाव के कार्य में जिला पुलिस बल भी लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Dawood Ibrahim : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, मीडिया रिपोर्ट्स में जहर देने की आशंका

 

संबंधित खबरें...

Back to top button