जबलपुरमध्य प्रदेश

अवैध गैस रिफलिंग करने पर कार्रवाई: 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा सहित 2 विद्युत मोटर जब्त की

जबलपुर। पुलिस ने घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिफलिंग करने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने जगह छापा मारकर 2 आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा सहित 2 विद्युत मोटर जब्त की गई।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की कार्रवाई: अकाउंटेंट को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, जन्मतिथि सही करने के लिए मांगे थे 80 हजार

ऑटो में रिफलिंग कर भरी जा रही थी गैस

थाना प्रभारी बरेला जितेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि गोटी तालाब के पास सुरेंद्र बर्मन के घर के पास वार्ड 10 बरेला में अजीत सोनकर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में रिफलिंग कर गैस भर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की कार्रवाई: आदिवासी विकास विभाग के क्लर्क को 5 हजार की घूस लेते पकड़ा, ज्वाइनिंग लेटर के लिए मांगे थे पैसे

गैस सिलेंडर, तौल कांटा जब्त किया

मौके पर एचपी का गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा के ऊपर उल्टा रखा हुआ था। एक टुल्लू पंप गैस सिलेंडर में लगा हुआ था। वहीं पास खड़े व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसने अपना नाम अजीत सोनकर (30) निवासी गोटी तालाब के पास बरेला बताया, आरोपी के कब्जे से 1 गैस सिलेंडर, 1 तौल कांटा, 1 टुल्लू पंप जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें: MP में नाइट कर्फ्यू खत्म: सीएम शिवराज की अपील- होली-रंगपंचमी में लापरवाही न बरतें

पुलिस ने एक और कार्रवाई की

इसी प्रकार सोमवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 10 बरेला में जिम के पास प्रतीक यादव अवैध रूप से गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस रिफलिंग कर रहा है। सूचना पर दबिश दी जहां एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने अपना नाम प्रतीक यादव (25) निवासी वार्ड नंबर 7 बरेला का बताया जिसके कब्जे से 1 एचपी का गैस सिलेंडर, 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 1 विद्युत मोटर जब्त की गई। दोनों आरापियों के विरुद्ध पृथक पृथक धारा 285 भादवि एवं 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित मछली को बेचने पर कार्रवाई: 40 किलो ग्राम इस प्रजाति की मछली का कराया विनष्टीकरण

संबंधित खबरें...

Back to top button