ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : पूर्व सांसद रेवती रमण हिरासत में, पुलिस से नोकझोंक करने पर कांग्रेस प्रत्याशी के पिता को ठाया

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज के करेली में शनिवार की दोपहर इलाहाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। एक मतदान स्थल पर सहायक पुलिस आयुक्त पुष्कर वर्मा के साथ नोंकझोंक के बाद पूर्व सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने में बैठाया है।

नेता और कार्यकर्ता थाने के बाहर हुए जमा

इलाहाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमण सिंह को पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद सपा और कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता थाने के बाहर एकत्रित हो गए। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन ने बताया, ‘‘मतदान समाप्त होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने रेवती रमण सिंह को थाना छोड़कर जाने को कहा लेकिन सिंह खुद को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं और थाने में ही बैठे हुए हैं।” उन्होंने बताया की करेली थाने में इलाहाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह भी पहुंच गए हैं और वह भी थाने में बैठ गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी कर्मियों को भी थाने के आसपास तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा : पंजाब के 4 पर्यटकों की मौत, 3 गंभीर घायल, गाड़ी से घूमने गए थे सभी

संबंधित खबरें...

Back to top button