ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Morena में हादसा : फूड फैक्ट्री में गैस रिसाव से 5 मजदूरों की मौत, कई की बिगड़ी तबीयत; मौके पर पहुंचे अधिकारी

मुरैना। जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से 5 मजदूरों की मौत हो गई। ये हादसा साक्षी फूड प्रोडक्ट नामक फैक्ट्री में हुआ। कई मजदूरों को दम घुटने की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस रिसाव सेफ्टी टैंक में से हुआ। इस घटना में मरने वाले तीन सगे भाई हैं।

मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। सभी मृतकों के शव पीएम के लिए भेजे गए हैं। जबकि, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर कई मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फैक्ट्री को भी खाली करा लिया गया है। फैक्ट्री मुरैना जिले के जरेरुआ इलाके में मौजूद है।

हादसे में इनकी हुई मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जरेरुआ औद्यागिक क्षेत्र में गुलकंद (चेरी) बनाने वाली फैक्ट्री धनेला गांव के पास है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम चल रहा था और उसका बायलर भी गर्म हो रहा था। इसमें टिकटोली गांव निवासी रामौतार पुत्र रामकिशन गुर्जर (35), रामनरेश पुत्र रामकिशन (40), वीर सिंह पुत्र रामकिशन (30), गणेश पुत्र बद्री गुर्जर (40) एवं गिर्राज पुत्र मुन्नी सिंह (28) मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक ही 5 मजदूर फैक्ट्री में केमिकल से भरे गड्ढे में गिर गए। जब तक उन्हें गढ्ढे से निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो गई।

फैक्ट्री को बंद कर दिया

घटना के बाद फैक्ट्री को बंद कर दिया गया। वहीं पुलिस ने पांचों शवों को मुरैना अस्पताल लाया गया है। हादसे में मरने वालों में टिकटोली गांव के तीन सगे भाई भी शामिल है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button