ग्वालियरमध्य प्रदेश

बिलावल भुट्टो पाकिस्तान का पप्पू… हंसराज हंस बोले- हम पप्पुओं को सीरियसली नहीं लेते

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पाकिस्तान के विदेशी मंत्री बिलावल भुट्टो चौतरफा घिरे हुए हैं। रविवार को ग्वालियर में लोकसभा सांसद हंसराज हंस ने बिलावल को पाकिस्तान का पप्पू कह दिया। हंसराज हंस यहां तानसेन समारोह में शामिल होने आए हैं।

हंसराज हंस ने कहा- बिलावल भुट्टो पाकिस्तान का पप्पू है और पप्पुओं को हम सीरियसली लेते नहीं हैं। हंसराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा- जिसकी अपनी इज्जत है वह बहुत सोच समझकर बोलता है। मुझे लगता है कि इमरान खान ने कभी ऐसा नहीं बोला होगा। उन्होंने कहा- जो बिलावल सिलावल है, वही पप्पू वाली बातें हैं। इन्हें नरेंद्र मोदीजी को सैल्यूट करना चाहिए था।

फिल्म पठान को लेकर हंसराज ने क्या कहा

पठान फिल्म के गाने को लेकर हो रहे विरोध पर सूफी गायक और बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने कहा -भगवा साधु संतों को ही अच्छा लगता है, जैसा जीवन हो वैसा ही पहनें। बाबा फरीद की चार पंक्तियां बोलने के बाद कहा- मेरा ख्याल है कि सोचना चाहिए फिल्म वालों को कि कौन सी चीज किसको जचेगी। सेंसर बोर्ड की जिम्मेदारी के प्रश्न पर हंसराज हंस बोले सेंसर बोर्ड की पहले है जिम्मेदारी। भारत बहुत महान देश है, कुछ भी हो सकता है। जो नहीं होना चाहिए या करवाया जाता है, फिल्म को पब्लिसिटी मिले।

बंगाल में एक मंच से दिए अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बयान पर बोले हंसराज हंस- सीधी और साफ बात ये है कि हम सबसे पहले सब इंसान हैं। हर धर्म के जो रहवर हुए हैं, सभी ने बोला है- गॉड इज वन। कौन है जिसने बोला देअर इज सो मैनी गॉड। धर्म और कास्ट मेन मेड हैं गॉड मेड नहीं। इसके नाम पर नहीं लड़ना चाहिए लोगों को सोचना चाहिए। कहते हैं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, इसलिए कहते हैं क्योंकि यहां गुलदस्ता है। अलग-अलग धर्मों का गुलदस्ता है, इकट्ठे रहने वाले लोग हैं। संगीत से मेरी पहचान है तो संगीत का कोई मजहब नहीं है कोई बॉर्डर नहीं है। हमारा रिश्ता सुर का है, सुर से ही दुनिया क्रियेट हुई है।

ग्वालियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button