गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

काम की बात! क्या आपका Phone भी हो जाता है गर्म? जानें कैसे अपने फोन को ओवर हीटिंग से बचाएं

Smartphone हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। कॉल करना हो, पेमेंट करना हो, या कोई भी काम हो इन दिनों सभी छोटे बड़े काम के लिए हम स्मार्टफोन पर निर्भर होते हैं। लेकिन कई बार ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण स्मार्टफोन गर्म होने लगता है। गर्मी में ये दिक्कत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इस दिक्कत को काफी आसानी से दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे-

जरूरत ना होने पर कम कर लें ब्राइटनेस

कई स्मार्टफोन्स आजकल ज्यादा ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आते हैं। ऐसे में फोन के टेम्परेचर को कम रखने के लिए आपको अपनी स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑप्टिमाइज करना होगा। जब जरूरत नहीं हो तो आप इसे कम कर लीजिए। क्योंकि इससे फोन गर्म होने के साथ ही बैटरी भी जल्दी खत्म होती है।

गैर-जरूरी एप्स को करें बंद या अनइंस्टॉल

फोन में कई एप्स बैकग्राउंड में काम करते रहते हैं और प्रोसेसर का यूज होता रहता है। जिसकी वजह से भी फोन गर्म होने लगता है। ऐसे में फोन के बैकग्राउंड एप्स को क्लीन करते रहें, साथ ही गैर-जरूरी एप्स फोन से अनइंस्टॉल कर दें।

घंटों गेम खेलने से बचें

आजकल कई लोग खासकर बच्चे फोन का इस्तेमाल ज्यादातर गेम खेलने के लिए करते हैं। मिड रेंज और लो बजट वाले स्मार्टफोन्स में हैवी गेम खेलने से फोन गर्म होने लगता है। इसलिए घंटों हैवी गेम खेलने से बचना चाहिए। इसके अलावा सीधे सनलाइट में फोन को यूज करने से बचें।

ये भी पढ़ें- 5000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8 हजार रुपए से भी कम

चार्जिंग के समय रखें ख्याल

फोन को चार्ज करने के तरीके से भी काफी फर्क पड़ता है। अगर चार्जिंग के समय भी आपका फोन काफी गर्म हो जाता है, तो आपको हाई-क्वालिटी चार्जर करने की जरूरत है। इसके अलावा अगर आपका फोन लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट नहीं है तो उसे अपडेट कर लें।

संबंधित खबरें...

Back to top button