
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य कर रहे मल्टी लेवल मार्केटिंग के कर्ताधर्ता पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मार्केटिंग कंपनी के मेंबरों द्वारा बताया गया कि एमएलएम कंपनी संचालित करके कई मेंबर्स को कई वर्षों से जोड़ा जा रहा है। वहीं कंपनी द्वारा कॉस्मेटिक सहित कई प्रोडक्ट ग्राहकों को देने की बात की जाती थी, लेकिन प्रोडक्ट काफी खराब निकले। जिसके बाद उन्होंने अपना रुपए वापस मांगा, लेकिन मेंबर्स का रुपए समय पर वापस न दिए जाने के बाद संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
जानें पूरा मामला
डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि विजय नगर थाना क्षेत्र के मेदांता अस्पताल के पीछे चल रही है मल्टी लेवल मार्केटिंग के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी, जहां पर फरियादी द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आरोपी अंकित जाट, अजय मालवीय व अन्य लोगों द्वारा एचवाईजी मार्केटिंग कंपनी चलाई जा रही है। दफ्तर पर जो भी मेंबर बनते हैं, उन्हें कंपनी द्वारा कई प्रोडक्ट दिए जाते हैं।
लेकिन प्रोडक्ट की गुणवत्ता सही न होने पर जब मेंबर प्रोडक्ट को वापस करते हैं तो मार्केटिंग कंपनी के कर्ताधर्ता द्वारा वह प्रोडक्ट वापस नहीं लिए जाते हैं और उसके रुपए भी नहीं दिए जाते। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने जिला प्रशासन की जनसुनवाई में भी शिकायत करी थी। जिला प्रशासन की शिकायत थाने पर आई, जांच सही पाए जाने के बाद आरोपियों पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।