
तेलंगाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की बेटी उमा माहेश्वरी ने सोमवार को खुदकुशी कर ली। बता दें कि हैदराबाद स्थित आवास पर उमा माहेश्वरी का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी (आत्महत्या पर पूछताछ और रिपोर्ट करने के लिए पुलिस) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, मामले में आगे की जांच की जा रही है।
एनटी रामाराव की सबसे छोटी बेटी थीं उमा
उमा माहेश्वरी एनटी रामाराव की सबसे छोटी बेटी थीं। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता दग्गुबाती पुरनदेश्वरी और टीडीपी अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी उनकी बहन हैं। खबर मिलते ही नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश और परिवार के दूसरे सदस्य माहेश्वरी के आवास पहुंचे।
खराब सेहत से जूझ रही थीं उमा माहेश्वरी
पुलिस के मुताबिक, उमा माहेश्वरी कुछ बीमारियों से जूझ रही थीं। पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था। सोमवार को वह अपने बेडरूम में पंखे से लटकी मिलीं। पुलिस को आशंका है कि खराब सेहत के कारण ही वह डिप्रेशन में चली गईं थीं। इसी वजह से उन्होंने सुसाइड किया।