
इंदौर। शनिवार सुबह इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के बड़े भूमाफिया के कब्जे से 30 करोड़ की जमीन का कब्जा मुक्त कराया। भूमाफिया के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं और माफिया द्वारा सीलिंग की जमीन पर कब्जा कर प्लॉट भेज दिए गए थे। जहां पर जिला प्रशासन को शिकायत करने के बाद नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार सुबह नगर निगम के बुलडोजर ने इसे जमींदोज किया।
क्या है मामला ?
इंदौर कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि खजराना थाना क्षेत्र का रहने वाला इस्लाम पटेल सीलिंग की जमीन पर नोटरी के आधार पर जमीन और प्लॉट भेज रहा है, जो कि सीलिंग की जमीन बताई जा रही थी। जहां पर लगातार शिकायत मिलने के बाद नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा नोटिस देने के बाद इस्लाम पटेल के 24 हजार स्क्वायर फीट के आलीशान फार्म हाउस सहित पूरी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद था। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए भूमाफिया के कब्जे से यह जमीन को मुक्त कराया गया।
#इंदौर : भूमाफिया #इस्लाम_पटेल के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, खजराना क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर काटता है अवैध कॉलोनी, 24 हजार वर्गफीट के आलीशान फॉर्म हाउस पर चला बुलडोजर, देखें Video#MPNews #Peoplesupdate #Indore #LandMafia @comindore #Bulldozer @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/enr7MGWAvv
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 1, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : खाना खाने के बाद बच्चों को पेट दर्द के साथ होने लगी उल्टियां, रेस्टोरेंट के खिलाफ नगर निगम में की शिकायत