
भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। विदिशा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने भी अब पार्टी छोड़ दी है। मंगलवार को वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। प्रदेश भाजपा कार्यालय में सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, और हाल ही में बीजेपी में आए सुरेश पचौरी की ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। भार्गव कांग्रेस के टिकट पर विदिशा सीट से 4 बार चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें 3 बार हार का मुंह देखना पड़ा था।
विदिशा में भेदा था बीजेपी का किला
भार्गव की गिनती ऐसे नेताओं में होती है, जिन्होंने बीजेपी की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली विदिशा विधानसभा सीट पर 2018 में बीजेपी का वर्चस्व तोड़कर 14 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। 1980 के बाद से विदिशा सीट बीजेपी के पाले में थी। हालांकि 2023 के चुनाव में शशांक हार गए थे। भार्गव विदिशा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदारों में से एक थे, लेकिन ऐन वक्त पर उनका पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद शशांक भार्गव
ने कहा कि उनके गुरु ने उन्हें बीजेपी ज्वाइन कराई है, और यहां से बीजेपी के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को 10 लाख वोटों से जिताने की कोशिश करूंगा।
#भोपाल : #लोकसभा_चुनाव से पहले #कांग्रेस को एक और झटका, #विदिशा से कांग्रेस के पूर्व विधायक #शशांक_भार्गव ने भी छोड़ा पार्टी का साथ, BJP में हुए शामिल, CM #डॉ_मोहन_यादव, प्रदेश अध्यक्ष #वीडी_शर्मा, पूर्व CM #शिवराज_सिंह_चौहान, और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए #सुरेश_पचौरी ने… pic.twitter.com/SaarTUu66D
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 26, 2024
कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने थामा बीजेपी का दामन
पंजाब के लुधियाना से तीन बार कांग्रेस के सांसद रहे रवनीत सिंह बिट्टू मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलने के बाद बिट्टू ने दावा किया कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता में लाने का मन बना लिया है। बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं। बेअंत सिंह को राज्य में आतंकवाद विरोधी अभियान का नायक माना जाता है। पद पर रहते हुए एक आतंकवादी हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी। बिट्टू लोकसभा में लुधियाना का प्रतिनिधित्व करते हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब के लिए उनके मन में बहुत स्नेह है और वह राज्य के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं।
बिट्टू ने कहा कि लोगों ने लोकसभा चुनाव में केंद्र में भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा- हम किसानों, श्रमिकों, उद्योगों के लिए सेतु का काम करेंगे। राज्य में आतंकवाद के काले दिनों को याद करते हुए उन्होंने शांति के लिए काम करने में भाजपा और आरएसएस की भूमिका की प्रशंसा की। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि बिट्टू के शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी। अपने सबसे पुराने सहयोगियों में से एक अकाली दल के साथ संबंध टूटने के बाद भाजपा हाल के दशकों में पहली बार पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। हालांकि, दोनों दलों के बीच फिर से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन बात नहीं बनी।
#नई_दिल्ली : #लोकसभा_चुनाव से पहले #कांग्रेस को एक और झटका, #लुधियाना से कांग्रेस सांसद #रवनीत_सिंह_बिट्टू ने थामा #BJP का दामन, महासचिव #विनोद_तावड़े की मौजूदगी में ली भाजपा की सदस्यता @BJP4India #LokSabhaElection2024 #Congress #Ludhiana #Punjab #RavneetSinghBittu #BJP… pic.twitter.com/tCvSITwhW4
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 26, 2024