ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जबसे CM शिवराज ने अहाते बंद किए हैं, तबसे कमलनाथ आहत और विचलित हैं : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बजट को सत्यानाश कहने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जबसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहाते बंद किए हैं, तबसे कमलनाथ आहत हैं, विचलित हैं। इस बजट में गांव, गरीब किसान, मजदूर और सबसे ज्यादा माता-बहनों के हितों को सामने रखकर यह बजट लाया गया है। अगर कमलनाथ इसे सत्यानाशी या धोखे का बजट कहते हैं तो वास्तव में उनके वक्तव्य पर विचार करना पड़ेगा। क्योंकि न तो इसमें न तो आईफा अवॉर्ड दिख रहा है। न ही सलमान और जैकलीन का इस बजट में कुछ है।

कमलनाथ ने क्या कहा ?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीते दिन बजट पेश होने के बाद कहा था कि लाड़ली बहना योजना एक नाटक है। हमारी सरकार आएगी तो हम महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देंगे। मनोरंजन और झूठ का बजट है। झूठी सरकार का झूठा बजट। सब कुछ प्रस्तावित है, सब प्रावधान हैं। हम अगर पिछले साल का बजट देखें, उसमें भी जो प्रस्तावित और प्रावधान थे उसमें से केवल 55% का वितरण हुआ। पिछले साल की बजट की तुलना कर लें। यह बजट सिर्फ तीन महीने का है। केवल चुनावी घोषणा, गुमराह और कलाकारी का बजट है।

कमलनाथ ने आगे कहा कि साफ बात यह है कि जो कुछ भी कह लें, जो प्रस्तावित हो, जो प्रावधान है… पिछले साल 90 लाख नौजवान मध्य प्रदेश में बेरोजगार थे, इस साल 1 करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं। पिछले साल कितने स्कूलों में शिक्षक नहीं थे, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं थे; इसकी संख्या 25% बढ़ी है। यह बजट सिर्फ एक फॉर्मेलिटी थी, किसी भी तरह इसको पेश कर दें और जनता को मूर्ख बनाएं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button