ताजा खबरराष्ट्रीय

Himachal Pradesh : कुल्लू में बादल फटने से अचानक आई बाढ़, 4 परिवार हुए बेघर, NH-3 का एक हिस्सा प्रभावित

शिमला/मनाली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में तीन घर बह गए और एक अन्य घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चार परिवार बेघर हो गए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मनाली के SDM रमन शर्मा ने बताया कि ‘ब्यास कुंड विद्युत गृह’ (Beas Kund Power House) भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

अधिकारी ने बताया कि चारों प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपए की तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान की गई और उनके लिए अस्थायी व्यवस्था की जा रही है। अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। चार प्रभावित परिवारों में कुल 19 लोग हैं।

अंजनी महादेव नाले में बादल फटा

लाहौल और स्पीति जिले की पुलिस के अनुसार, मनाली क्षेत्र में अंजनी महादेव नाले में बादल फटने के कारण मनाली को लेह से जोड़ने वाले NH-3 पर धुंडी और पलचान पुल के बीच के हिस्से को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस ने एक परामर्श में कहा कि लाहौल और स्पीति से मनाली और वापस जाने वाले यातायात को रोहतांग दर्रे के रास्ते भेजा जा रहा है।

कई सड़कें बंद

यात्रियों से यह भी कहा गयाहै कि वे केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें, सावधानी से वाहन चलाएं और मार्ग में संभावित खतरे के प्रति सचेत रहें। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि बुधवार रात में राज्य में कुल 15 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं, जिनमें मंडी में 12, किन्नौर में दो और कांगड़ा जिले की एक सड़क शामिल है।

राज्य में बारिश से अब तक 49 की मौत

आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि 27 जून को मानसून के आगमन के बाद से राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 49 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक करीब 389 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें- Nepal Plane Crash Update : विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ मिला, हादसे में ऐसे बची पायलट की जान, रिपोर्ट में दावा- टूटकर अलग हो गया था कॉकपिट

संबंधित खबरें...

Back to top button