ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 10 मार्च को मिले धमकी भरे मेल, बम स्क्वॉड द्वारा तलाश जारी 

भोपाल के दो स्कूलों और एक राष्ट्रीय लैब को 10 मार्च को धमकी भरे ईमेल मिले। बड़वई के पोदार वर्ल्ड स्कूल और टीटी नगर के सेंट मेरी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जबकि खजूरी स्थित नेशनल फोरेंसिक लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री होने की सूचना मिली। इन घटनाओं के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत जांच शुरू की। लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। गौरतलब है कि एक महीने पहले भी भोपाल और इंदौर के स्कूलों को तेलुगू भाषा में धमकी भरे ईमेल मिले थे।

पोदार वर्ल्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी 

गांधी नगर थाना प्रभारी सुरेश फरकले ने बताया कि सोमवार को पोदार वर्ल्ड स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें दोपहर 2:45 बजे स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर की गहन जांच की। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल, ईमेल की सत्यता की जांच जारी है।

सेंट मेरी स्कूल को भी मिला धमकी भरा मेल

टीटी नगर स्थित सेंट मेरी स्कूल को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची और पूरी जांच की। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

नेशनल फोरेंसिक लैब के बाहर भी अलर्ट

खजूरी थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे नेशनल फोरेंसिक लैब को एक ईमेल मिला, जिसमें लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री होने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की गहन जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें- बलिया मेडिकल कॉलेज विवाद : बीजेपी विधायक की मांग ने खड़े किए सवाल, अस्पताल में मुसलामनों की एंट्री होगी बैन?

संबंधित खबरें...

Back to top button