ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में रहकर पड़ोसी जिलों में आईपीएल सट्टा खिलाने वाले 8 सटोरिए गिरफ्तार, नकदी,मोबाइल, लेपटॉप और कॉल मेनेजमेंट सिस्टम जब्त, लाखों के लेन-देन की जानकारी भी मिली

भोपाल। एमपी में आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल क्राइम ब्रांच ने आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी कराने वाले आठ सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 34 हजार रूपए नकद, 27 मोबाइल, 1 एलईडी, 1 लेपटॉप और 1 कॉल मेनेजमेंट सिस्टम जब्त किया है। थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने इन सटोरियों के मोबाइल से लाखों के हिसाब-किताब की जानकारी भी हासिल की है। अब क्राइम ब्रांच इस लेन-देन के ब्यौरे के जरिए बाकी आरोपियों को भी जल्द शिकंजे में लेने का दावा कर रही है।

पड़ोसी जिलों में खिलाते थे सट्टा

क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए सभी आरोपी नर्मदापुरम् और नरसिंहपुर जिले के निवासी हैं। मुखबिर से हासिल सूचना पर पुलिस ने कल रात मिसरोद रोड पर हिमालय रेसींडेसी के पास स्थित एक मल्टी में छापा मारा तो आठ सटोरिए मौके पर ही पुलिस के हाथ लग गए। इनसे पूछताछ में पता चला कि ये सभी पड़ोसी जिलों नरसिंहपुर और नर्मदापुरम के अलग-अलग कस्बों के निवासी हैं और वहीं के लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में पिपरिया निवासी बृजमोहन चौरसिया, कपिल शर्मा, राकेश कुमार, जितेंद्र रोहेला, सालीचौका निवासी अंकित राय और सुरेंद्र राय, सोहागपुर निवासी प्रदीप कुमार और गाडरवारा निवासी अमित साहू हैं। डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में उजागर हुआ है कि ये आरोपी अपने जिलों की पुलिस को चमका देने के लिए भोपाल में  ठिकाना बनाकर सट्टा खिला रहे थे। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी भोपाल की क्राइम ब्रांच ने 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें –  राजधानी में ट्रिपल डेथ से सनसनी, पत्नी और बेटी की हत्या कर अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

संबंधित खबरें...

Back to top button