
दिल्ली की शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में CBI ने मंगलवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी ली। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि सीबीआई द्वारा जांच में उनके बैंक लॉकर से कुछ नहीं निकला। बता दें कि, गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है।
45 मिनट तक हुई लॉकर की जांच
दिल्ली की शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में जांच में जुटी CBI की टीम ने बैंक में 45 मिनट तक लॉकर की जांच की। इस दौरान मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी बैंक में मौजूद रहीं। जांच के दौरान बैंक के गेट बंद रहे। किसी को भी अंदर आने और अंदर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला: सिसोदिया
जांच के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा- लॉकर से सीबीआई को कुछ भी नहीं मिला। सारी जांच में मेरा परिवार पाक-साफ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ उनके प्रेशर में किया जा रहा है। जिससे उन्हें 2 या 3 महीने तक जेल में डाला जा सके।
सिसोदिया ने कहा था- लॉकर में कुछ भी नहीं मिलेगा
इससे पहले सोमवार रात मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा, ”CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। CBI का स्वागत है। जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।”
विधानसभा परिसर में आप-भाजपा आमने सामने!
भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। वहीं AAP और भाजपा विधायक सोमवार रात से दिल्ली विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में बापू की प्रतिमा के सामने धरना दिया, जबकि भाजपा विधायकों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा के पास धरना दिया।
दोनों ने लगाए एक दूसरे पर आरोप
आप विधायकों ने उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग की। आप विधायक दुर्गेश पाठक ने उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि, LG 2016 में खादी और ग्रामोद्योग विभाग के चेयरमैन थे, उस वक्त उन्होंने 1,400 करोड़ रुपए का घोटाला किया। वहीं, भाजपा विधायकों ने भ्रष्टाचार को लेकर मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग की।
14 घंटे तक सिसोदिया के घर रही CBI
20 अगस्त की सुबह सीबीआई की एक टीम ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली। इस दौरान सीबीआई ने बताया कि आबकारी नीति मामले को लेकर सिसोदिया और बाकी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसके तहत ये छापेमारी की गई है। हालांकि, छापेमारी के बाद क्या निकला, ये एजेंसी की तरफ से साफ नहीं किया गया। इसे लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से तंज भी कसा जा रहा है। कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी छापेमारी के बाद भी सीबीआई के हाथ कुछ नहीं लग पाया।
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, लुकआउट सर्कुलर जारी; विदेश जाने पर लगी रोक
शराब पॉलिसी को लेकर LG ने की थी जांच की सिफारिश
माना जा रहा है कि सीबीआई की ये कार्रवाई दिल्ली सरकार की एक्साइज पॉलिसी को लेकर है। दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया था। इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं? दरअसल, दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के अधीन है।