
इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्रों एक युवक ने स्कूटी चालक महिला को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनो के बीच विवाद हो गया और युवक ने महिला से मारपीट शुरू कर दी। जिसका राह चलते लोगों ने वीडियो बना लिया। फिल्हाल युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एक्टिवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
गुस्साए युवक ने युवती को मारे लात घूंसे
घटना गुरुवार शाम की है जहां विजय नगर से बापट चौराहे की और जा रही एक्टिवा सवार युवती को पीछे से आए स्कूटर सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई, जहां गुस्साए युवक ने युवती को लात घूंसे मारना शुरू कर दिया। वही मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और युवक को रवाना कर दिया।
युवती ने विजयनगर थाने में दर्ज कराई शिकायत
मामले में युवती ने टक्कर मारने वाले युवक की गाड़ी नम्बर के आधार पर विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने केस दर्ज कर मारपीट करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- इस तारीख को महाकुंभ जाएंगे राहुल और प्रियंका, पवित्र संगम में लगाएंगे डुबकी