
दुनिया के जाने-माने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, हेल्थ इशु के चलते जस्टिन के वर्ल्ड टूर के तहत दिल्ली में होने वाले शो को रद्द कर दिया गया है। प्रोग्राम के प्रमोटर ‘बुक माई शो’ने यह जानकारी दी है।
शो कैंसिल होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
18 अक्टूबर को जस्टिन बीबर दिल्ली में शो करने वाले थे लेकिन अब जानकारी दी गई है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में होने वाला ‘जस्टिन बीबर जस्टिस वर्ल्ड टूर – इंडिया’ नाम का शो सिंगर के हेल्थ इश्यू के कारण कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि जस्टिन का सिर्फ भारत का दौरा ही रद्द नहीं किया गया है बल्कि कईं देशों का टूर कैंसिल हुआ है। इनमें चिली, अर्जेंटीना, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बहरीन, यूएई और इजरायल का नाम शामिल है।
टिकट के पैसे का क्या होगा?
शो के रद्द होने के साथ-साथ टिकट रीफंड के बारे में भी जानकारी दी गई है। बताया गया है जिन लोगों ने भी अब तक इस शो की टिकट खरीदी है उन्हें पैसे उनके अकाउंट में 10 दिन के भीतर लौटा दिए जाएंगे।
मई में अपनी एल्बम ‘जस्टिस’ के प्रचार के लिए दुनियाभर के कईं देशों का दौरा करने का ऐलान करने वाले जस्टिन बीबर का यह वर्ल्ड टूर दूसरी बार रद्द हुआ है। जहां पहले भी यह टूर उन्होंने अपनी बिगड़ती सेहत के कारण रद्द किया था, वहीं अब भी इसके पीछे यही वजह सामने आ रही है। इसमें उनके साउथ अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूरोप में मार्च 2023 तक चलने वाले 70 शोज थे।
जस्टिन बीबर को क्या हुआ है?
जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम से जूझ रहे थे और इसी के कारण उनका चेहरा पैरालाइज हो गया था। हालांकि समय के साथ उनकी तबीयत में सुधार हुआ और उनकी तबीयत पहले से ज्यादा बेहतर हो गई जिसके बाद ही ये टूर प्लान किया गया था।
जस्टिन की बात करें तो उन्होंने 13 साल की उम्र में फेम हासिल किया था। उन्होंने ‘बेबी’ और ‘बिलीव’ जैसे कई हिट चार्टबस्टर्स दिए हैं।
क्या है रामसे हंट सिंड्रोम?
रामसे हंट सिंड्रोम या आरएचएस एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधी बीमारी है। इसमें कान के आसपास, चेहरे पर या मुंह पर दर्दनाक चकत्ते निकल आते हैं। इसके अलावा मरीज के चेहरे पर पैरालिसिस यानी लकवा भी हो सकता है। यह दुर्लभ बीमारी तब होती है जब वेरिसेला-जोस्टर वायरस सिर की नस को संक्रमित करता है। यही वायरस बच्चों में चिकनपॉक्स और बड़ों में दाद का कारण भी बनता है।
ये भी पढ़ें- Mahima Chaudhry Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं महिमा चौधरी, अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कहा- दुआ करें…