ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बीएमएचआरसी में सीबीआई का छापा, साथ ले गए कई दस्तावेज

भोपाल। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) में दोपहर बाद सीबीआई भोपाल की टीम ने अचानक छापामार कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई हॉस्पिटल में हुई विभागीय खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद शुरू की गई। सीबीआई के अधिकारी डायरेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के चेंबर में दस्तावेजों की छानबीन में जुटे हैं। पिछले दिनों हुई खरीद-फरोख्त और भुगतान आदि के रिकॉर्ड भी तलब किए गए हैं।

बताया जाता है कि सीबीआई के जांच दल में 18-20 अधिकारी शामिल है। सीबीआई ने अधिकृत तौर पर इस छापामार कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। छापामार टीम ने मरीजों को कोई असुविधा न हो, इस बात का ख्याल रखा। डायरेक्टर कक्ष से बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए गए हैं। मामले में डायरेक्टर सहित कई कर्मचारियों से देर तक पूछताछ की गई। कुछ लोगों के घरों पर भी तलाशी ली गई है।

बीएमएचआरसी ने कहा, रूटीन दौरा था: सीबीआई की टीम का यह रूटीन दौरा था, वे किसी सर्च वारंट के साथ नहीं आए थे। उन्होंने कुछ जानकारियां मांगी थी, जो उन्हें दे दी गई हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button