राष्ट्रीय

Bank Holidays: पहले निपटा लें बैंक से जुड़े काम, फरवरी में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

बैंक में आपका कोई काम पेंडिंग है तो उसे फटाफट निपटा लें, क्योंकि फरवरी में 12 दिन बंद बैंक रहने वाले हैं। हालांकि देश में हर जगह बैंक 12 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं।

राज्यों के हिसाब से है बैंक हॉलिडे

दरअसल, फरवरी 2022 में बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। फरवरी महीने में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती जैसे अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।

छुट्टियों की लिस्ट

  • 2 फरवरी: सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)।
  • 5 फरवरी: सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)।
  • 6 फरवरी: रविवार।
  • 12 फरवरी: माह का दूसरा शनिवार।
  • 13 फरवरी: रविवार।
  • 15 फरवरी: मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)।
  • 16 फरवरी: गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)।
  • 18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)।
  • 19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)।
  • 20 फरवरी: रविवार।
  • 26 फरवरी: माह का चौथा शनिवार।
  • 27 फरवरी: रविवार।

इन दिनों देशभर के बैंक बंद

हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बंद रहते हैं। फरवरी महीने में 6 फरवरी को रविवार, 12 फरवरी को महीने का दूसरा शनिवार, 13 फरवरी, 20 फरवरी , 27 फरवरी को रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे तो वहीं 26 फरवरी को चौथे शनिवार की बैंकों की छुट्टी रहेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button