ताजा खबरधर्मराष्ट्रीय

Mahakumbh 2025 की भव्य तैयारी: संगम नगरी में दिखने लगा अद्भुत नजारा

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की दिव्यता, भव्यता का अद्भुत नजारा अब संगम की रेत नगरी प्रयागराज में दिखने लगा है। महाकुंभ पूरे 45 दिन का होने वाला है जो 14 जनवरी से शुरू होगा तो 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ पूरे 45 दिन का होगा।संगम क्षेत्र को अनोखे अंदाज में सजाया जा रहा है जो पर्यटकों अभी से अपनी और आकर्षित कर रहा हैं।इसके साथ ही संगम में हिंदू आस्था से जुड़े देवी देवताओं के मंदिरों की भी नए सिरे से साज सज्जा हो रही है। महाकुंभ मेलें में आने वाले लगभग 40 करोड़ स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं कल्पवासियों, पर्यटकों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं।

महाकुंभ की भव्य तैयारियां

महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए योगी सरकार ने अनुभवी अधिकारियों की टीम लगाई है। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज के संगम क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे प्रयागराज शहर को ही एक आधुनिक लुक देने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं। प्रयागराज शहर और संगम क्षेत्र के तरफ चारों दिशाओं से आने वाले हाईवे सड़कों का चौड़ीकरण, सौंदरीकरण और लाइटिंग का कार्य हो रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ मेला स्थल पर अस्थायी सड़कें बनाई जा रही हैं। जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई परेशानी न हो। महाकुंभ मेला के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है। गंगा नदी के किनारे पोर्टेबल टॉयलेट्स लगाए जा रहे हैं। यह व्यवस्थाएं मेले में आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही। साथ ही सैकड़ों संस्थाएं पूरे मेला क्षेत्र में भंडारों का आयोजन करेंगी, जिसमें समस्त श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। निशुल्क भंडारों के आयोजन से महाकुंभ में आने वाला कोई भी श्रद्धालु भूखा नहीं रहेगा।

तैयारियों का जायजा लेनें पहुंचे पीएम

पीएम मोदी भी महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के पहुंचे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी संगम नगरी में 5500 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया था। इस दौरान पीएम ने कहा कि विश्व का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। 45 दिनों के आयोजन में हर रोज लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत और सेवा की तैयारी है। लगातार 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ है। एक नया नगर बसाने के महाअभियान के माध्यम से प्रयागराज की इस धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है। पीएम ने महाकुंभ के आयोजन में लगे कर्मियों के कार्य की तारीफ भी की।  महाकुंभ की तैयारियों को लेकर लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ भी अधिकारियों बैठके ले रहे हैं।

महाकुंभ में रोजगार को बढ़ावा

करोड़ों लोगों को महाकुंभ मेलें में रोजगार मिलेगा। इससे न केवल प्रयागराज बल्कि बनारस, अयोध्या, मथुरा और विंध्यवासिनी धाम में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि इन स्थानों पर सुविधाओं और सुरक्षा उपायों की लगातार समीक्षा की जाए और उन्हें बेहतर बनाया जाए, जिससे राज्य को इस आयोजन से फायदा मिल सके और श्रद्धालुओं को भी बेहतर अनुभव हो सकें।

इंडियन रेलवे का योगदान

महाकुंभ को लेकर इंडियन रेलवे भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। ट्रेन सफर को और ज्यादा बेहतर बनाने के मकसद से एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, प्रयागराज रेलवे डिवीजन प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर होने वाले ऐलानों को कई भाषाओं मे शुरू करेंगे। इससे पूरे हिंदुस्तान से आने वाले अलग-अलग यात्रियों को अपनी मातृभाषा में ट्रेन से संबंधित जानकारी मिलेगी, जिससे उनका सफर बेहतर होगा।

लोकल मैपिंग के लिए गूगल देगा साथ 

यह पहला ऐसा महाकुंभ होगा, जिसमें नेविगेशन के लिए अस्थायी टेंट सिटी गूगल मैप्स पर दिखाई देगी। इसके लिए गूगल के प्रतिनिधियों और महाकुंभ मेला प्राधिकरण के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ हैं। इससे श्रद्धालुओं को लॉकेशन ढूंढने में आसानी होगी।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button