इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

बुरहानपुर में बस और ट्रक की भिड़ंत, ट्रक ड्राइवर की मौत, 7 से ज्यादा यात्री घायल; इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर को एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बस ड्राइवर सहित 7 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। ये हादसा असीरगढ़ एवं नेपानगर फाटे के बीच हुआ है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

बस और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक, यात्री बस (एमपी 09 एफए-7109) बुरहानपुर से इंदौर जा रही थी। तभी बस असीरगढ़ के पास अंधे मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद यहां जाम की स्थिति बन गई। ट्रक (एमएच 19 जेड 3358) ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

वाहन में फंसे उसके शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। ट्रक में सीमेंट के बड़े-बड़े पाइप लदे थे। हादसे में वह भी टूट गए। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सराफत खान निवासी चापोरा थाना शाहपुर के रूप में की गई है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1658417257855188999

ये भी पढ़ें: टीकमगढ़ में हादसा : डिवाइडर से टकराकर पलटा गेहूं से भरा ट्रक, फिर लगी भीषण आग, देखें VIDEO 

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button