
नई दिल्ली। किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी कर ली है, बॉर्डर पर जेसीबी और पोकलेन मशीन पहुंची है। बैरिकेडिंग तोड़कर मिट्टी की बोरियां डालकर ट्रैक्टर निकालने की तैयारी भी की जा रही है। पंजाब के किसान आज सुबह 11 बजे दिल्ली कूच करने वाले हैं। किसानों का मुख्य काफिला पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से रवाना होगा। इसके अलावा खनौरी बॉर्डर से भी किसान हरियाणा में घुसेंगे। यहां से वे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में दिल्ली की तरफ आगे बढ़ेंगे।
सुबह 11 बजे कूच करेंगे किसान
MSP की गारंटी पर सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान बुधवार यानी आज सुबह 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए किसान सीमा पर बुलडोजर, हाइड्रोलिक क्रेन, बुलेटप्रूफ पोकलेन और आंसू गैस के गोले से बचने के लिए भी कई तैयारी के साथ भारी मशीनों लेकर आए हैं।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदर्शन पर जताई आपत्ति
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने किसानों के प्रदर्शन के तरीके पर आपत्ति जताई है। कोर्ट ने कहा, मोटर वाहन एक्ट के तहत राजमार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का उपयोग नहीं किया जा सकता, लेकिन किसान इन गाड़ियों पर सवार होकर दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं। सभी अपने मूल अधिकार के बारे में जानते हैं लेकिन फिर भी संवैधानिक कर्तव्य को ध्यान में रखें, उन्हें क्यों भूल जाते हैं। इसी के साथ हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से कहा कि प्रदर्शनकारियों को बड़ी संख्या में क्यों इकट्ठा होने दिया जा रहा है।
सरकार की अपील
केंद्र सरकार ने किसानों से शांति बनाए रखने और मसले को बातचीत से सुलझाने की अपील की है। वहीं, गृह मंत्रालय किसान आंदोलन पर एक्शन मोड में है। मंत्रालय ने पंजाब सरकार को एक पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जताई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, पिछले कुछ दिनों से राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति चिंता का विषय बन गई है। पत्र में कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर 14,000 लोग इकट्ठा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब-हरियाणा सीमा बॉर्डर पर लगभर 14,000 लोग एकत्र हुए हैं। इसके साथ ही 1200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, 300 कार, 10 मिनी बसों के साथ छोटे वाहन भी हैं। इसी के साथ पुलिस भी एक्शन मोड में है। प्रशासन ने पूरे बॉर्डर की किलेबंदी कर दी है और किसानों को रोकने के सभी उपाय किए हैं। पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाए और बॉर्डर को सील कर दिया है।
One Comment