ताजा खबरराष्ट्रीय

सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम : PM मोदी आज 1000 दीदियों को सौपेंगे ड्रोन, पीएम के सामने ड्रोन उड़ाएंगी महिलाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत प्रोग्राम में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम एक हजार दीदियों को ड्रोन सौपेंगे। वे इंडियन एग्रिकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट में नमो ड्रोन दीदियों की ओर से आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शन देखेंगे। इसमें देशभर के 11 अलग-अलग स्थानों से नमो ड्रोन दीदियां हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा नई दिल्ली) में आयोजित होगा।

लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित

प्रधानमंत्री लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समर्थन से सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री प्रत्येक जिले में बैंकों द्वारा स्थापित बैंक लिंकेज शिविरों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को रियायती ब्याज दरों पर लगभग 8,000 करोड़ रुपए का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे। साथ ही एसएचजी को करीब 2,000 करोड़ रुपए की पूंजीकरण सहायता निधि भी देंगे। बता दें कि नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी पहल, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग है।

कब हुई थी नमो ड्रोन स्‍कीम की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में नमो ड्रोन दीदी स्‍कीम की शुरुआत की थी। इस योजना को देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए लागू किया गया। इसके तहत अगले 5 सालों में 1 लाख महिलाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया। सरकार के मुताबिक, इस स्‍कीम का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना है।

1 फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट में ड्रोन दीदी स्‍कीम के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। यह पैसा पिछले साल के मुकाबले 2.5 गुना ज्‍यादा है। इस स्‍कीम के लिए 2023 में 200 रुपए दिए गए थे।

द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे

दोपहर 12 बजे पीएम मोदी हरियाणा के गुरुग्राम भी जाएंगे। यहां से वे देशभर में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की लागत वाले 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। इससे गुरुग्राम के मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंचने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे। अभी तक इसमें 1 घंटे लगते थे। दिल्ली के जनकपुरी, प्रीतमपुरा और रोहिणी इलाके में भी कम से कम समय में पहुंचा जा सकेगा।

इससे पहले पीएम रोड शो करेंगे और सेक्टर 84 में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के एक प्रोग्राम में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 40 फीट बोरवेल में गिरे शख्स की नहीं बच सकी जान, NDRF-पुलिस ने 14 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद निकाला शव

संबंधित खबरें...

Back to top button