राष्ट्रीय

Adhir Ranjan Chowdhury: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने राष्ट्रपति मुर्मू से मांगी माफी, चिट्ठी में लिखा- फिसल गई थी जुबान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने जब ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किया, तो बीजेपी ने इस पर सियासी बवाल खड़ा कर दिया। इस पर अब अधीर रंजन चौधरी ने अपने इस बयान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है- मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरी जुबान फिसल गई थी।

अधीर ने कहा- जुबान फिसल गई थी

लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने अपनी चिट्ठी में कहा- मैंने आपके पद को परिभाषित करने के लिए गलती से एक अनुपयुक्त शब्द का इस्तेमाल किया था। मुझे इसका खेद है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ऐसा सिर्फ जुबान फिसलने की वजह से हुआ था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप मुझे माफ कर देंगी।

अधीर ने भाजपा पर साधा निशाना

अधीर रंजन ने इसे लेकर भाजपा को निशाना साधा। उन्होंने ने कहा- मैं इंतजार कर रहा हूं कि भाजपा मुझे आतंकवादी घोषित करें और मुझे यूएपीए के तहत गिरफ्तार कराए। वे आदिवासियों के चैंपियन बनना चाहते हैं, लेकिन छुपाते हैं कि हत्याएं कैसे हो रही हैं। सोनिया गांधी के नेतृत्व में लाए गए कानूनों में बदलाव किया जा रहा है। वे आदिवासियों के खिलाफ काम कर रहे हैं।

बयान से मचा बवाल

दरअसल, बुधवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का विरोध कर रहे थे और धरना दे रहे थे। धरने के दौरान ही अधीर रंजन चौधरी ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया। उनके बयान पर विवाद हुआ और संसद में खूब हंगामा मचा।

ये भी पढ़ें: मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोलने पर घिरे अधीर रंजन… संसद में हंगामा, स्मृति बोलीं- सोनिया माफी मांगें; कांग्रेस नेता ने कहा- फांसी पर लटका दो…

सदन में भी हुआ हंगामा

गुरुवार को मॉनसून सत्र में कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए इस्तेमाल किए गए गलत शब्द को लेकर भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया। सत्ता पक्ष के सांसदों ने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की। भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी का नाम घसीटा और उनसे भी माफी मांगने की मांग की। काफी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा सदस्यता से बर्खास्त करने की मांग, BJP ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा सदस्यता से बर्खास्त करने की मांग, BJP ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को सौंपा ज्ञापन

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button