इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

INDORE NEWS : शाजिया बन गई सपना, अमीना बन गई अमृता और मुबारक बन गए मुकेश, 14 लोगों ने अपना धर्म बदला, एक महीने में दूसरी बार सामूहिक धर्म परिवर्तन

इंदौर। शहर में एक बार फिर सामूहिक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। गुरूवार को मुस्लिम समाज से नाता रखने वाले 14 पुरुषों और महिलाओं ने धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म अपनाया। इन सभी लोगों ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर घर वापसी की रस्में पूरी की। इसके अलावा 4 अन्य लोगों का शुद्धिकरण भी हुआ।

अमीना हुई अमृता और आरजू बनी एलीना

गुरुवार को सनातन पद्धति से हिंदू धर्म धारण करने पर सभी 14 लोगों का नामकरण भी किया गया। इसके बाद इन्हें अब नए नाम से जाना जाएगा। शाजिया हाशमी को सपना, अलफीजा को आलिया, अमीना को अमृता, आरजू को एलीना, अदनान शाह को आरव, तरन्नुम बी को तमन्ना, मुमताज बी को मीना, मुबारक शाह को मुकेश, समीर को सावन, सोफिया को भूमिका, अबेल मसीह को भरत, अयाना को प्रशंसा, अफसाना को आरती, मरियम को आश्रिता का नया नाम दिया गया है। इस दौरान इन सभी के परिजन भी मौजूद थे।

देखें वीडियो…

खुद बदल चुका है धर्म, इस बार परिवार ने भी बदला

बीते महीने हैदर से हरिनारायण बन चुके शख्स के परिवार वालों ने भी इस बार धर्म बदल लिया। हरिनारायण के परिवार की पांच महिलाओं ने धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म अपनाया। इस आयोजन की व्यवस्था एक हिंदू धार्मिक संगठन के द्वारा की गई। बीते कुछ माह के भीतर इंदौर में ही 60 से अधिक लोग धर्म परिवर्तन कर चुके हैं। इस दौरान राकेश, महिमा, अनीता और अभिषेक नाम के 4 लोगों का शुद्धिकरण भी किया गया।

ये भी पढ़ें- Indore News : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वीडियो बनाकर पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button