
विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से एक 15 पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
व्यापारी ने अपने घर में लगाई फांसी
गंजबासौदा के हंसमुख, मिलनसार पत्थर और पेट्रोल पंप व्यवसायी मनीष चौरसिया ने शनिवार की शाम करीब 5 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस बरेठ रोड स्थित मनीष चौरसिया के निवास पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल से 15 पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। साथ ही जिस कमरे में मनीष चौरसिया ने फांसी लगाई है वहां की दीवार पर उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक पत्रकार और स्नेहा चौरसिया को ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।