
गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी असम इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी) के छात्र थे। बताया जा रहा है कि सभी छात्र एक स्कॉर्पियो में सवार थे। जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर उनकी कार एक मिनी ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराकर हादसे की शिकार हुई।
Assam | At least seven dead and several others injured in a road accident that took place in the Jalukbari area of Guwahati on Sunday late night.
"As per preliminary investigation, we have found that the deceased are students. The incident took place at Jalukbari area," says…
— ANI (@ANI) May 29, 2023
हादसे में मारे गए छात्र-छात्राएं की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान असम इंजीनियरिंग कॉलेज के छठे सेमेस्टर के छात्रों और हॉस्टल नंबर 2 के निवासी के रूप में की गई है।
मृत छात्रों के नाम
- अरिंदम भवाल और नियोर डेका (निवासी- गुवाहाटी)
- कौशिक मोहन (निवासी- शिवसागर)
- उपांग्शु सरमाह (निवासी- नागांव)
- राज किरण भुइयां (निवासी- माजुली)
- इमोन बरुआ (निवासी- डिब्रूगढ़)
- कौशिक बरुआ (निवासी- मंगलदोई)
हादसे में तीन अन्य छात्र मृण्मय बोरा, अर्नव चक्रवर्ती और अर्पण भुइयां घायल हो गए हैं। वहीं, हादसे की शिकार डीआई पिकअप वैन के ड्राइवर और क्लिनर की भी हालत गंभीर बनी हुई है।