
भोपाल। शहर के नए हबीबगंज रेलवे अंडरब्रिज का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भोपाल के बीआरटीएस कॉरिडोर को उखाड़कर फेंक दो। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मंत्री सारंग के बयान पर सहमत दिखे। कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि बीआरटीएस का कंसेप्ट ही गलत है।
ये भी पढ़ें: नहीं देखा होगा ऐसा रोमांचक नजारा, कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन के लिए भिड़े 2 बाघ, देखें VIDEO
बीआरटीएस दिक्कतें पैदा कर रहा : मंत्री सारंग
कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के अलावा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर समेत रेलवे और नगर निगम के अधिकारी मौजूद है। मंत्री सारंग के सवाल उठाने के बाद एक बार फिर 25 किमी लंबे बीआरटीएस कॉरिडोर की खामियों को लेकर बातें सामने आने लगी है। उन्होंने कहा कि बीआरटीएस कॉरिडोर दिक्कतें पैदा कर रहा है। इसे उखाड़कर फेंक दो। सारंग ने कहा कि जब मैं विधायक था तब ये प्रपोजल आया था। हमें विचार करना पड़ेगा, क्योंकि बीआरटीएस भोपाल के लिए दिक्कतें पैदा कर रहा है। सारंग ने भोपाल के मास्टर प्लान के जल्द आने की बात भी कहीं।
जाम से लोगों को मिलेगी राहत
हबीबगंज क्षेत्र में रेलवे लाइन पार करने के लिए लोग वीरसावरकर ब्रिज और एक संकरी पुलिया (वॉटर-वे) का इस्तेमाल कर रहे थे। आवागमन के लिए पुरानी पुलिया के ठीक पास अंडरब्रिज (एलएचएस) का निर्माण किया गया है। नए अंडरब्रिज के बनने से हबीबगंज क्षेत्र से होकर रेलवे लाइन के पार जाने वाले करीब 2 लाख लोगों को सुविधा होगी। इसके अलावा उन्हें ट्रैफिक जाम की समस्या भी राहत मिलेगी।